सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल होते रहते हैं

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है.

इस वीडियो में एक लड़की किंग कोबरा को किस करती दिखाई दे रही है.

किंग कोबरा एक जहरीला सांप है

जिसके जहर में इतनी ताकत होती है कि इंसान के बचने की संभावना भी न के बराबर होती है.

इंडोनेशिया की एक लड़की किसी मैदान में बैठकर किंग कोबरा के साथ नजर आ रही है.

यह लड़की बड़े प्यार से किंग कोबरा के माथे को चूम रही है

वीडियो को auliakhairunisa22 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

जिसे अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है

यूजर्स इसे डेरिंग गर्ल कहकर बुला रहे हैं.

Thanks for Reading. UP NEXT

प्लेन से अचानक गिरा शख्स, वायरल हुआ वीडियो

View next story