पैसा हर इंसान की जरूरत भी है और इच्छा भी है

आपको कभी ना कभी राह चलते पैसे मिले भी होंगे

अक्सर लोगों को राह चलते जब पैसे मिलते हैं तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता

लेकिन कैसा हो आपको राह चलते पैसे मिलें और आप ठग लिए जाएं

यकीनन आपको दुख होगा लेकिन यह मार्केटिंग का नया तरीका है

जो कि इन दिनों चलन में है

अगर आपको कभी राह में 100 का नोट मिले तो समझ जाएं कि यह किसी की मार्केटिंग तकनीक है

दरअसल, इस 100 के नोट पर एक तरफ तो पैसे हैं और एक तरफ विज्ञापन छपा हुआ है

आप भले ही इसे इससे दुखी हों पर आप मन ही मन इसकी तारीफ जरूर करेंगे

इस तकनीक का वीडियो cafe_mantralay नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है