आपने कई लीग मैच देखे होंगे

लीग मैचों का एक खास आकर्षण चीयर लीडर्स भी होती हैं

आईपीएल, बिग बैश और भी कई लीग्स में चीयर लीडर्स को बुलाया जाता है

लेकिन क्या आपने कभी देसी चीयर लीडर्स को देखा है

जी हां सोशल मीडिया पर लो बजट चीयर लीडर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव में क्रिकेट मैच चल रहा है

इस दौरान मैदान में सस्ती चीयर लीडर डांस करती दिखाई दे रही है

चीयर लीडर का डांस देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे

वीडियो को KTMbikeLover नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है

जिसे अब तक 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है