यह जमाना जुगाड़ का है

कोई भी नया जुगाड़ जब भी इजाद होता है वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है

आपने एक बाइक पर कितने लोगों को एक साथ बैठे हुए देखा है, एक, दो, पांच, सात

आप कहेंगे कि पांच या सात लोग बाइक पर कैसे आ सकते हैं

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको हैरान कर सकता है

क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो में दो या तीन नहीं बल्कि पूरे 13 लोग बाइक पर बैठे हुए हैं

बाइक अच्छी खासी स्पीड में दौड़ भी रही है

बाइक पर बीच में एक शख्स बैठा हुआ बाइक चला रहा है और उसके आस पास छोटे बच्चे लटके हुए हैं

पांच बच्चे शख्स ने पीछे बैठाए हुए हैं तो वहीं तीन बच्चों को शख्स ने आगे मरगाट पर बैठाया हुआ है

वीडियो को hsanazaroorihai नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है