क्रिकेट मैच स्टेडियम में जाकर देखना कई लोगों को पंसद होता है

ऐसे में उस दौरान कैमरामैन भी दर्शकों पर फोकस करता है

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है

इस वीडियो में कैमरामैन ने एक कपल पर फोकस कर रहा है

इसमें वह बाहों में बाहें डालकर बैठे है

जैसे कैमरामैन ने उनपर फोकस लड़की घबरा गई

ऐसे में वह अपने बॉयफ्रेंड को दूर हटने को बोली

वहीं, शख्स भी अपना चेहरा छिपाते नजर आया

वीडियो को @ShaileshHudda नाम के यूजर से वायरल हो रहा है

इस वीडियो को अब तक 6 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.