आज के समय में फोन हमारी जिंदगी का अभिन्न अंग बन चुका है.

फोन के बिना हम आसान जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते

खाते पीते सोते जागते हर शख्स को अपने पास अपना फोन चाहिए होता है

अब लोग फोन को अपने पास रखने के नए नए तरीके खोजने लगे हैं

आपने हेलमेट में फोन को टिका कर राइड करते हुए तो कई लोगों को देखा होगा

लेकिन सोशल मीडिया पर फोन को अलग तरीके दुपट्टे में फंसा कर गाड़ी चलाने का वीडियो वायरल हो रहा है

जी हां, एक महिला ने अपने सिर पर दुपट्टे को बांधा हुआ है और वो उसमें फोन को बड़े आराम से फंसा कर राइड कर रही है

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे @3rdEyeDude नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है

जिसे अब तक कई लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है

तो वहीं लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी वीडियो पर दे रहे हैं