शादी के बंधन में बंधने के बाद प्यार और ज्यादा बढ़ जाता है

अक्सर पति पत्नी प्यार से एक-दूसरे का नेम रखने लग जाते हैं

भारतीय पत्नियों को उनके पति बहुत ही मजेदार नाम से बुलाते हैं

पुराने समय में पति अपनी पत्नी को भाग्यवान कहकर भी बुलाते थे

कई जगह पर तो स्वीटी, बेबी, जान, हनी आदि नाम भी बेहद आम हैं

कुछ पत्नियों के उपनाम भी होते हैं, जो पति इस्तेमाल करते हैं

कुछ पति अपनी पत्नी को अपने बच्चों के नाम से भी बुलाते हैं

कुछ जगह पति अपनी पत्नी को आदर से जी या आप भी कहते हैं

ज्यादा प्यार उमड़ने पर पत्नी को जानू कहकर भी बुलाया जाता है

कुछ पति अपनी पत्नी को अन्य भाषाओं के प्यार शब्द भी कहते हैं