सोशल मीडिया पर शादियों के वीडियो खूब ट्रेंड होते हैं

दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत तस्वीरें हो या फैमिली फंक्शन

कैमरामैन को सब कुछ कैप्चर करना होता है

अगर उससे कुछ मिस हो जाए तो लोग शिकायत करते हैं

पर क्या हो अगर कोई दूल्हा ही फोटो खिंचवाते हुए ही तंग हो जाए

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है

इसमे दूल्हा- दुल्हन को सिंदूर लगा रहा है, तभी कैमरामैन आवाज लगाता है

भैया कैमरा पे इसी बात पर दूल्हा कहता है कि कैमरा पर देखकर कौन सिंदूर लगाता है

इस बात को सुनते ही दुल्हन समेत वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं

इस वीडियो को jaygogadecoration9094 नाम के इंस्टा पेज से शेयर किया गया है

Thanks for Reading. UP NEXT

जंगली सांड ने किया महिला पर हमला

View next story