अक्सर जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं

ऐसी बाते आपने हमेशा सुनी होगी

भारत में शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है

यहां आपने कई अनोखी शादियां भी देखी होंगी

ऐसी ही एक अनोखी शादी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

इस वीडियो में दुल्हन 3 फीट की है

और दुल्हा साढ़े पांच फीट का है

यह शादी मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुई है

दोनों लोग एक दूसरे को आठ साल से जानते है

यह लड़की एक रिएल्टी टीवी शो में विनर भी रह चुकी है