सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां सबकुछ वायरल हो जाता है

वैसे ही खाने-पीने की चीजें तो अधिकतर सोशल मीडिया पर दिखती रहती है

लोग खाने-पीने की चीजों पर इतने एक्सपेरिमेंट करते हैं

जैसे कि इसबार गुलाब जामुन पिज्जा हो रहा है

इस डिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

पिज्जा एक इटालियन डिश है और गुलाब जामुन इंडियन मिठाई है

इस पिज्जा का स्वाद तो न जाने कैसा ही होगा

लेकिन वायरल वीडियो पर कमेंट्स जबरदस्त आ रहे हैं

एक यूजर ने लिखा 'इसमें थोड़ा जहर भी मिला दो'

किसी ने कमेंट किया, 'इस पिज्जा को बनाने वाले को सजा दी जानी चाहिए'