इन दिनों एक लड़की सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई है

ये कोई और नहीं बल्कि वड़ा पाव बेचने वाली लड़की है

जो दिल्ली में एक वड़ा पाव का स्टॉल लगाती है

इस वीडियो में वो काफी रो रही है

साथ ही अपनी आप बीती बता रही है

दरअसल, इस लड़की की दुकान पर कुछ लोग आए और जगह खाली करने की धमकी देने लगे

लड़की का कहना है, वे MCD के लोग थे जो पैसे मांग रहे थे

उस वक्त दुकान पर मौजूद ग्राहक लड़की के समर्थन में आए

इस वीडियो को Food Bowls नाम के फेसबुक पेज ने शेयर किया है

लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे है, अबतक 10 हजार कमेंट्स इस वीडियो को मिल चुके हैं