केदारनाथ मंदिर भगवान शिव का प्रसिद्ध धाम है

हर साल यहां लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं

इस साल के लिए भी केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके है

जानिए केदारनाथ पहुंचने के लिए यात्रियों को कितनी पैदल यात्रा करनी पड़ती है

मंदिर तक की पैदल यात्रा एक अनुभव भरी यात्रा होती है

पैदल यात्री गौरीकुंड या सोनप्रयाग से यात्रा शुरू करते हैं

यह रास्ता पहाड़ों के बीच से निकलता है

जो लोग गौरीकुंड से यात्रा शुरू करते हैं उन्हें 14 किलोमीटर चलना पड़ता हैं

जिन यात्रियों ने सोनप्रयाग से यात्रा शुरू की हैं उन्हें 21 किलोमीटर पैदल चलना होता हैं

पैदल यात्रियों का एवरेज वॉकिंग टाइम 9 से 10 घंटे होता है