भारत में कई लोग आस्था की बड़ी भावना रखते हैं

भारत में कई धर्मस्थल हैं जो धर्म और उनसे जुड़े इतिहास को बताते हैं

ऐसा ही एक धर्मस्थल आदि कैलाश भी है

हिंदू धर्म में ओम पर्वत और आदि कैलाश को बहुत पवित्र माना जाता है

इसके दर्शन मात्र से अंतर्मन शुद्ध और शांत हो जाता है

लोगों को आदि कैलाश की यात्रा करने के लिए पिथौरागढ़ से 90 किलोमीटर दूर धारचूला पहुंचना होता है

जिसके बाद यात्रियों को में एसडीएम से परमिट लेना पड़ता है

इसके बाद वहां पर स्वास्थ्य व कई तरह के परीक्षण होते हैं

धारचूला से नाबी होते हुए नेपाल के पहाड़ियों के रास्ते आप आदि कैलाश यात्रा में पहुंच सकते हैं

आदि कैलाश यात्रा लगभग 6 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

Thanks for Reading. UP NEXT

सिर्फ बद्रीनाथ जाने में कितना खर्चा लगेगा?

View next story