चार धाम यात्रा 10 मई से शुरू हो चुकी है

इस यात्रा में बद्रीनाथ मंदिर भी आता है

ऐसे में आइए जानते है कि सिर्फ बद्रीनाथ जाने में कितना खर्चा आएगा

बद्रीनाथ उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में करीब 3,100 मीटर की ऊंचाई पर है

बद्रीनाथ पहुंचने का खर्चा आने-जाने के साधन पर डिपेंड करेगा

यहां आप हवाई, रेल, बस या रिजर्व वाहन से ट्रेवल कर सकते है

जिसमें प्रति व्यक्ति 3000-5000 रुपये तक का खर्चा लग जाएगा

यहां मौजूद लोकल रेस्टोरेंट में 50-150 रुपये तक खाना मिल जाएगा

वही यहां ठहरने के लिए होटल का किराया 1000 से 2000 रुपये तक होगा

ऐसे में प्रति व्यक्ति आप बद्रीनाथ करीब 9000 रुपये में घूम सकते है

Thanks for Reading. UP NEXT

अंडमान और दुबई में से कहां जाना है सस्ता?

View next story