मनाली में घूमने के ये पांच पॉइंट कभी मत करना मिस

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

मनाली, हिमाचल प्रदेश का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है

Image Source: PEXELS

ये एडवेंचर के शौकीनों का फेवरेट टूरिस्ट प्लेस है, यहां हर मौसम में घूमने का अपना ही मजा है

Image Source: PEXELS

ऐसे में अगर आप भी मनाली में घूमने जा रहे हैं तो यहां के ये पांच पॉइंट कभी मिस मत करना

Image Source: PEXELS

मनाली में घूमने जा रहे हैं तो यहां का बेस्ट पॉइंट रोहतांग दर्रा जाना कभी मिस मत करना

Image Source: PEXELS

यह ऊंचाई वाला पर्वतीय दर्रा, 3,978 मीटर (13,050 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा एडवेंचर शौकीन लोग मनाली में हम्प्टा दर्रा ट्रेक घूमना कई मिस ना करें

Image Source: PEXELS

हम्प्टा दर्रा ट्रेक आमतौर पर 4-5 दिनों तक चलता है, जिसमें लगभग 26-30 किलोमीटर की दूरी तय की जाती है

Image Source: PEXELS

मनाली स्थित हिडिम्बा मंदिर घूमना कभी मिस मत करना, यह मंदिर इतिहास और संस्कृति के शौकीनों के लिए बेस्ट प्लेस है

Image Source: PEXELS

इनके अलावा सोलंग घाटी और स्पीति घाटी भी मनाली में घूमने के लिए कभी मिस ना करें

Image Source: PEXELS

पार्वती नदी के तट पर बसा मणिकरण गुरुद्वारा भी मनाली में जरूर घूमें, साथ ही पार्वती घाटी में बसे कसोल और जिभी भी मनाली में घूमने के लिए बेस्ट ऑप्शन है

Image Source: PEXELS