देहरादून में घूमने की आठ सबसे अच्छी जगहें कौन-सी हैं

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: PEXELS

अपनी खूबसूरती और पर्यटन स्थलों के लिए देहरादून बहुत मशहूर है

Image Source: PEXELS

ऐसे में चलिए बताते हैं कि देहरादून में घूमने की आठ सबसे अच्छी जगहें कौन-सी हैं

Image Source: PEXELS

पर्यटन के लिहाज से सबसे पहले मसूरी नाम याद आता है,जिसे पहाड़ों की रानी कहा जाता है

Image Source: PEXELS

इसके बाद दूसरे नम्बर पर रोबर्स केव है जहां पुरानी गुफाएं लोगों के लिए घूमने की जगह बन गई हैं

Image Source: PEXELS

तीसरे नम्बर पर सहस्त्रधारा नेचुरल वाटर पार्क आता है जहां गर्मियों में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ती है

Image Source: PEXELS

चौथे नम्बर पर फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट है जो 2000 एकड़ में फैला हुआ है

Image Source: PEXELS

पांचवें स्थान पर राजधानी देहरादून के क्लमेंटटाउन में मौजूद बौद्ध मंदिर है

Image Source: PEXELS

छठे स्थान पर मालसी डियर पार्क है जो एनिमल लवर्स के लिए एक बेहतरीन पार्क है

Image Source: PEXELS

इसके अलावा गुरुद्वारा नानकसर और खलंगा वार मेमोरियल ऐतिहासिक स्थानों के लिए भी प्रसिद्ध है

Image Source: PEXELS