इस साल पूर्ण चंद्र ग्रहण 7 सितंबर 2025, रविवार के दिन लग रहा है.



इस दौरान पृथ्वी की छाया चंद्रमा को ढक लेगी. इस दौरान सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक सीधी रेखा में रहेंगे.



पूर्ण चंद्र ग्रहण तब लगता है, जब पूर्णिमा होती है. उस समय चंद्रमा चंद्र नोड पर सबसे पास रहता है.



7 सितंबर को लगने वाला चंद्र ग्रहण पूर्ण होने पर लाल दिखाई देता है.



इसी वजह से इसका नाम ब्लड मून के नाम से भी जाना जाता है.



ये ग्रहण भारत, रूस, चीन, अरब देशों के साथ पश्चिमी आस्ट्रेलिया, पूर्वी अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में देखा जाएगा.



हार्वेस्ट मून इस साल अक्टूबर के महीने में लगेगा.



इस साल लगने वाला चंद्र ग्रहण 5 घंटे 27 मिनट का रहने वाला है.



अगला पूर्ण चंद्र ग्रहण 3 मार्च 2025 को लगेगा.