शनि अभी मीन राशि में वक्री अवस्था में हैं.



28 नवंबर 2025 को शनि इसी राशि में मार्गी हो जाएंगे.



28 नवंबर सुबह 09 बजकर 20 मिनट पर मीन राशि में मार्गी होंगे.



शनि के मार्गी होने का मतलब होता है, सीधी चाल चलना.



मार्गी होकर शनि कुछ राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं.



जानें शनि के मार्गी होने पर किन राशियों को रहना होगा सतर्क.



मीन राशि में मार्गी होकर शनि इस राशि वालों की टेंशन बढ़ा सकते हैं.



मेष राशि पर साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. इसलिए आप भी संभलकर रहें.



कुंभ राशि वालों को भी शनि मार्गी होकर आर्थिक मामले में परेशानी दे सकते हैं.