दुनिया के सबसे विकसित और अमीर देशों में शुमार अमेरिका भारत को एक बड़ा झटका देने की तैयारी में है.



अमेरिका अपने नियम-कायदों में बदलाव कर रहा है, जिसके चलते वहां नौकरी करने वाले लाखों लोगों को निकाला जा सकता है.



अमेरिका में करीब 2.5 लाख ड्रीमर्स का भविष्य खतरे में हैं, जो वहां नौकरी करते हैं. और, उनमें से अधिकांश भारतीय हैं.



भारत के अधिकतर युवा लॉन्ग टर्म वीजा पर अमेरिका में रहते हैं.



21 साल बाद भी उन्हें वहां स्थाई नागरिकता नहीं मिली है.



ये लोग अमेरिकी संसद में 2021 से लंबित चिल्ड्रिन एक्ट पास करने की मांग कर रहे हैं.



वहीं, अमेरिकन लोग मानते हैं कि विदेशी युवा उनके यहां आकर उनकी नौकरियां हड़प लेते हैं, इसलिए वे विरोध कर रहे हैं.



अमेरिकी युवाओं के विरोध को देखते हुए बाइडेन सरकार सख्त फैसला लेने की तैयारी में है, जिसका खामियाजा बाहरियों को भुगतना पड़ेगा.