अमेरिका में 12 साल के एक लड़के ने सबसे कम उम्र में 5 विषयों में डिग्री हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है.



इस लड़के का नाम क्लोविस हंग है, जिसने वहां फुलर्टन कॉलेज से पढ़ाई की.



क्लोविस हंग का कहना है कि वो उस लड़के से प्रेरित हुआ जिसने 2020 में 13 साल की उम्र में 5 डिग्रियां ली थीं.



क्लोविस हंग ने 12 साल की उम्र में 5 डिग्रियां पा लीं. और अब अगले साल के लिए छठी डिग्री हासिल की तैयारी शुरू कर दी है.



हंग ने जिन सब्जेक्ट में डिग्री ली, वो इतिहास, सामाजिक विज्ञान, सामाजिक व्यवहार और आत्म-विकास, कला व मानव अभिव्यक्ति, और गणित हैं.



क्लोविस हंग की मां का नाम सोंग चोई है, वो बेटे के वर्ल्ड रिकॉर्ड से फूली नहीं समा रहीं.