आप भी अगर Spam Calls और मैसेज से परेशान आ चुके हैं तो अब बस और नहीं



आप भी सोचते होंगे कि काश कोई ऐसा भी तरीका होता जिससे इनसे बचने में मदद मिलती



एक छोटी सी ट्रिक है जिसे फॉलो कर आप प्रमोशनल मैसेज और कॉल्स से बच सकते हैं



पहले अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स में जाकर 1909 पर FULLY BLOCK लिखकर सेंड करना होगा



जैसे ही आप मैसेज भेजेंगे आपको एक मैसेज रिसीव होगा



जिसमें लिखा होगा कि आपका Airtel/Jio/Vi मोबाइल नंबर फुली ब्लॉक कैटेगरी के लिए रजिस्टर हो गया है



आपके मोबाइल नंबर पर अगले 24 घंटे में प्रमोशनल कॉल्स और मैसेज को रोक दिया जाएगा



आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये तरीका तीनों ही कंपनियों के लिए काम करता है



फिर चाहे आप Reliance Jio कंपनी के यूजर हो



या फिर Airtel या Vodafone Idea उर्फ Vi कंपनी के यूजर