दुनियाभर के लोग कुछ चुनिंदा वेबसाइट पर 4 मिनट से भी ज्यादा का समय एकबार एंटर करने के बाद बिताते हैं



वैसे अक्सर लोग बोरिंग कंटेंट से तुरंत बैक बटन दबाकर बाहर निकल जाते हैं लेकिन इन वेबसाइट पर लोग अच्छा समय बिताते हैं



सिमिलर वेब ने दुनिया की टॉप-10 मोस्ट विजिट की जाने वाली वेबसाइट की लिस्ट शेयर की है



रिपोर्ट में ये बात निकलकर सामने आई है कि दुनिया का हर व्यक्ति इन वेबसाइट पर कम से कम 4 मिनट तो बिताता ही है. कई में तो 15 से 16 मिनट भी है



गूगल को दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किया जाता है



फिर यूट्यूब और फेसबुक क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर है



लिस्ट में चौथे नंबर पर इंस्टाग्राम है



पांचवें और छठे नंबर पर ट्विटर और चीन का Baidu है



सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर Wikipedia, Yahoo और Yandex है



दसवें स्थान पर WhatsApp है