फोन टैपिंग का मतलब है कि आपके स्मार्टफोन पर कोई नजर रख रहा है. आप जो कुछ भी कर रहे हैं वह कोई दूसरा जान सकता है



फोन टैपिंग को वायर टैपिंग भी कहा जाता है



फोन टैपिंग का अधिकार केवल सरकार और इससे जुड़ी एजेंसियों के पास है



अन्य कोई भी व्यक्ति आपका फोन टैप समान्य तरीके से नहीं कर सकता



हालांकि हैकर्स कुछ तिगड़म और आपकी गलती का फायदा उठाकर ऐसा जरूर कर सकते हैं



फोन टैप होने पर आपका स्मार्टफोन कैसे संकेत देता है वो आगे देखिए



टैप होने पर स्मार्टफोन में पॉप-अप का दिखना,एक साथ कई ऐप्स खुलना या बंद होना



बैटरी का तेजी से खत्म होना और इंटरनेट यूसेज बढ़ना



स्मार्टफोन में किसी अनजान ऐप का होना या मेसेजस का अपने आप सेंड होना भी फोन टैपिंग की निशानी है



इस सब से बचने का तरीका ये है कि आप अपने स्मार्टफोन में एंटी-मालवेयर ऐप्स रख सकते हैं जो भरोसेमंद हों