रेशम तैयार होने में काफी समय लगता है

छोटे लार्वा से पूरा रेशम तैयार किया जाता है

सिल्क बनाने के लिए रेशम के कीड़ों के कोकून को तैयार होते हैं

रेशम के कीड़े तुलसी या फिर अन्य पौधों की पत्तियों पैदा होते हैं

कोकून बनाने के लिए रेशम के कीड़े अपने मुंह से एक तरह का चिपचिपा पदार्थ निकालते हैं

फिर इन्हें उबलते पानी में डाला जाता है

अब कोकून को एक उपकरण से खोल दिया जाता है

रेशम को धागे के रूप में निकाल लिया जाता है

कोकून में निकाले गए रेशम को धागे में बदलने की प्रक्रिया को रीलिंग कहते हैं

कई कोकून के रेशम को एक साथ मिलाकर एक लंबा धागा तैयार होता है