आपने अक्सर सुना होगा पाला पड़ा-पाला पड़ा

लेकिन ये होता क्या है, यहां जानिए

दरअसल, पाला पड़ना एक मौसमी घटना है

इसमें तापमान 0 डिग्री सेल्सियस या उससे भी नीचे पहुंच जाता है

पाला जमीन, पेड़-पौधों पर बर्फ की चादर के रूप में दिखता है

शहरी इलाके में ज्यादा पाला क्यों नहीं पड़ता?

यहां के वातावरण में जलवाष्प की मात्रा कम होती है

किसान अपनी फसलों को पाले से ऐसे बचा सकते है

पाले की समस्या से फसलों को बचाने के लिए उसे ढक दें

किसान भाई इस दौरान फसलों को सिंचाई जरूर करें.