आप भी टमाटर खाने के शौकीन है

इन आसान तरीको से घर पर टमाटर उगा सकते हैं

सबसे पहले अच्छे टमाटर के बीजों को बाजार से खरीदें

घर पर ही बीज बनाकर इसके पौधे तैयार कर सकते हैं

टमाटर के पौधे के लिए मिट्टी तैयार करना जरूरी होता है

मिट्टी को साफ कर उसे धूप में सुखा लें

इसके बाद उसमे गोबर मिलाकर कंपोस्ट बना लें

फिर टमाटर को गोल काटकर मिट्टी में ही दबा दें

पहले छोटे पेपर कप्स में इनके छोटे पौधो को लगाएं

8 से 10 दिन के अंदर पौधे निकल आएंगे फिर उन्हें बड़े गमले में शिफ्ट कर दें.