पानी के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं कर सकते

बिना पानी के हमारी पूरी दिनचर्या पर भी फर्क पड़ता है

ऐसे में क्या आप ऐसे देश की कल्पना कर सकते हैं जहां एक भी नदी ना हो

सऊदी अरब विश्व के नक्शे पर एक ऐसा देश है

जहां एक भी नदी या झील भी नहीं है

लेकिन फ़िर भी वह सम्पन्न देशों में शुमार है

यहां तक की सऊदी अरब में बारिश भी एक से दो दिन ही होती है

सऊदी अरब अधिकतर भूमिगत जल पर निर्भर है

वहां पानी के लिए आज भी लोग कुओं का इस्तेमाल करते हैं

हालांकि भूमिगत जल इतना पर्याप्त नहीं है कि पूरी जनता को पानी मिल सके.