अक्सर कई चीजें हमारे रोजमर्रा के काम की होती हैं

लेकिन उनके बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है

सिम कार्ड भी उन्हीं में से एक है

उसके बिना मोबाइल फोन का कोई मतलब नहीं रह जाता है

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है सिम कार्ड कोने से कटा हुआ क्यों होता है

शुरुआती सिम कार्ड में कट नहीं होता था

ऐसे में उपभोक्ता को सिम लगाने में दिक्कत होती थी

लोग अक्सर उल्टी-सीधी सिम लगा देते थे

इसीलीए टेलीकॉम कंपनियां ने सिम कार्ड को कोने से काटना शुरू कर दिया

जिससे लोगों को सिम लगाने में दिक्कत ना हो.