लखनऊ को नवाबों का शहर कहा जाता है

इस शहर में कई ऐतिहासिक दरवाजे हैं

पांच दरवाजे काफी प्रसिद्ध हैं

जिनका इतिहास नवाबों और अंग्रेजों दोनों से जुड़ा है

यह दरवाजे कभी अवध के आन-बान और शान हुआ करते थे

इसलिए इस शहर को दरवाजों की नगरी कहा जाता तो गलत नहीं होता

रूमी दरवाज पुराने लखनऊ में स्थित है

इसका निर्माण अवध के नवाब आसफ-उद-दौला ने करवाया था

उन्होंने इसको 1775 में लखौरी ईटों से बनवाया था

लखनऊ के अकबरी गेट, शेर दरवाजा, कैसरबाग दरवाजा, गोल दरवाजा भी काफी प्रसिद्ध हैं