ये नॉर्वे की प्रिं​सेस मार्था लुईस हैं. 51 साल की हैं. और, इतनी उम्र में इन्हें एक जादूगर से प्यार हो गया है.



नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस जिस जादूगर के प्यार में पड़ गई हैं उसका नाम ड्यूरेक वेरेट है.



यह नॉर्वेजियन रॉयल फैमिली की मेंबर हैं, लेकिन अब इन्हें शाही शानो-शौकत से दूर होना है, क्योंकि अपने जादूगर पति के साथ रहेंगी.



नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस का जन्म 22 सितंबर 1971 को हुआ था.



मार्था लुईस के हमसफर पहले अरी मिखेल बेन (Ari Mikael Behn) थे, जो एक नॉर्वेजियन लेखक और नाटककार थे.



कहा जाता है कि बेन 2002 से 2017 तक नॉर्वे की राजकुमारी मार्था लुईस के जीवनसाथी रहे. इनके तीन बेटियां हुईं.



2017 में मार्था ने बेन से तलाक ले लिया. उसके बाद उनकी लाइफ में एक और पुरुष की एंट्री हुई.



ड्यूरेक वेरेट, जो कि जादूगर हैं उनके साथ रहने के लिए मार्था ने अपना शाही जीवन त्याग दिया.



वहीं, राजकुमारी मार्था के राजमहल को छोड़ने पर रॉयल कोर्ट ने कहा है कि वह अब 'राजकुमारी' टाइटल का इस्तेमाल नहीं करेंगी.



2014 में, राजकुमारी मार्था लुईस को ब्रिटिश क्लैरवॉयंट लिसा विलियम्स के साथ रिलेशन के चलते आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.



राजकुमारी मार्था लुईस को घुड़सवारी का बड़ा शौक है.



मार्था को तैराकी भी आती है. उन्हें स्विमिंग काफी पसंद है.