गृहयुद्ध से जूझ रहे सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन कावेरी लॉन्च किया.



इस रेस्क्यू ऑपरेशन को नेवी के जहाज INS सुमेधा, तेग, तरकश और भारतीय वायु सेना के C-130J एयरक्राफ्ट के जरिए अंजाम दिया जा रहा है.



ऑपरेशन कावेरी के तहत सूडान से अब तक 1500 से ज्यादा भारतीयों का रेस्क्यू किया जा चुका है.



रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन 121 भारतीयों के 8वें बैच को IAF C 130J से जेद्दाह लाया गया.



8वें बैच में भारतीय ऐंबैसी में काम करने वालों के परिवार के 4 सदस्य भी शामिल थे.



सरकार ने बताया है कि INS तरकश भी पोर्ट सूडान से 326 भारतीयों को लेकर जेद्दाह के लिए रवाना हो गया है.



जेद्दाह सउदी अरब का इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जहां से कई भारतीय शहरों के लिए सीधे फ्लाइट मिल जाती हैं.



भारतीय वायुसेना के विमान के 8वें बैच में 121 लोग जेद्दाह पहुंचे थे. उसके बाद उन्हें भारत लाया गया.



सूडान से पहले बैच में 278 लोगों को रेस्क्यू किया गया था. दूसरे और तीसरे बैच में 121 और 135 लोगों को निकाला गया.



सूडान से चौथे और पांचवें बैच में 136 और 297 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया था.



27 अप्रैल यानी कि गुरुवार सुबह छठे बैच में 128 लोगों को सूडान से जेद्दाह लाया गया था. फिर उनकी भारत वापसी हुई.



अब खबर आई है कि सूडान में फिर 72 घंटे का सीजफायर लागू हो गया है, इससे वहां से लोगों को निकालने में आसानी होगी.