2016 में जोहैब ने कलर्स के माइथोलॉजी शो शनि में राहु की भूमिका निभाई थी

एक्टर ने ईटाइम्स को दिये इंटरव्यू में अपने कैरेक्टर को लेकर नाराजगी जताई है

जोहैब कहते हैं- मैं कई माइथोलॉजी शो का हिस्सा रहा हूं

लेकिन लाइफ में ऐसा रोल कभी नहीं निभाया था

इस कैरेक्टर ने मुझे दूसरी तरह की लाइमलाइट में रखा

यह किरदार कुछ ऐसा था जिसने मेरे अंदर के कलाकार को अलग रूप में दिखाया

राहु केतु का भाई और शनि का शत्रु था

इसलिए शो में प्रमुख किरदार था और कहानी में कई मोड़ों के पीछे का कारण था

ज़ोहैब इमली, साड्डा हक और सपने सुहाने लड़कपन के जैसे हिट शो में दमदार प्रदर्शन दे चुके है

ज़ोहैब अभी शो मिलके भी हम ना मिले में नजर आ रहे है