टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जूही परमार

एक्ट्रेस आजकल अपनी वेब सीरीज ये मेरी फैमिली 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं

जूही ने हाल ही में टाइम्स को इंटरव्यू दिया

इस इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी लाइफ में सबसे मुश्किल फैसला क्या था

जूही ने कहा मेरे लाइफ में सबसे मुश्किल दौर तब था जब मैंने तलाक लेने का फैसला किया

बता दें साल 2018 में एक्ट्रेस ने पति सचिन श्रॉफ को तलाक दे दिया था

जूही ने आगे कहा मेरे लिए तलाक के दिनों का दौर काफी मुश्किल था

मैं अपनी 11 साल की बेटी की अकेली परवरिश करती हूं

साथ ही जूही ने कहा मैं एक सिंगल पैरेंट हूं

सारी जिम्मेदारियां मुझ पर हैं और में इस सफर को अकेली तय कर रही हूं