फेमस टेलीविजन धारावाहिक सात फेरे में सलोनी का निभाया था किरदार

शो में अपने सांवले रंग और तीखे नैन नक्श और सादगी से एक्ट्रेस ने लोगों का दिल जीत लिया था

टेलीविजन सीरियल सात फेरे में सलोनी का किरदार राजश्री ठाकुर ने निभाया था

जहां सांवले रंग की वजह से कई एक्ट्रेस को रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है

वहीं राजश्री ठाकुर के लिए सांवला रंग वरदान साबित हुआ

एक्ट्रेस ने फिल्म हवा आने दे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था

एक फिल्म के बाद ही राजश्री ने बॉलीवुड छोड़कर टेलीविजन का रुख किया

एक्ट्रेस ने साल 2005 में आए शो सात फेरे की सलोनी बनकर कई सालों तक फैंस का दिल जीता

सात फेरे के अलावा एक्ट्रेस कई टेलीविजन सीरियल्स में नजर आईं

लेकिन सलोनी वाला फेम हासिल नहीं कर पाईं

राजश्री ठाकुर आखिरी बार अपनापन बदलते रिश्तों का बंधन में नजर आई थीं

इसके बाद से एक्ट्रेस टीवी की दुनिया से दूर हैं