ये उन दिनों की बात है शो से आशी सिंह काफी पॉपुलर हुईं

लेकिन आशी सिंह के लिए यहां तक का सफर बिलकुल आसान नहीं था

ई-टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री में आए स्ट्रगल के बारे में बात की

उन्होंने कहा कि कॉलेज के दौरान ही उन्होंने ऑडिशंस देने शुरू कर दिए थे

100 में से 2 जगह कॉल आती थी जहां उन्हें लुक के लिए रिजेक्ट कर दिया जाता था

कईं बार रिजेक्शन्स झेलने के बाद उनका कॉन्फिडेंस भी कम होता गया

उन्होंने ये भी कहा कि एक बार काम के बदले उनसे फेवर भी मांगा गया

लेकिन उन्होंने ठान रखी थी कि काम के बदले वे और कुछ नहीं करेंगी

उन्होंने कहा कि कोई आपके साथ जबरदस्ती नहीं कर सकता

और उन्होंने कभी किसी को अपना फायदा भी नहीं उठाने दिया