एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा अनुज को आध्या का ध्यान रखने को बोलेगी

और डॉक्टर अनुपमा को कोई भी काम करने से मना कर देगी

जिसे सुन कर अनुज-अनुपमा टेंशन में आ जाएंगे

बाद में पाखी को ट्रैक करता हुआ वनराज वहां पहुंच जाएगा

जहां घर में पाखी कलेश करेगी और इंडिया जाने से मना कर देगी

रेस्टॉरेंट में अनुपमा कम्पटीशन में दूसरे हाथ से काम करने की सोचेगी

और तभी वहां श्रुति आ कर उनकी शादी में उनको केटरिंग करने को बोलेगी

डिंपी टीटू से ब्रेकअप कर लेगी और उसे आगे बढ़ने को बोलेगी

जहां टीटू डिंपी से कभी दोबारा न मिलने की बात कहेगा और चला जाएगा

अनुपमा यशदीप को श्रुति-अनुज की शादी की केटरिंग का ऑर्डर लेने को कहेगी