अनुपमा सीरियल शुरुआत में लोगों को खूब पसंद आया था

लेकिन अब शुरू हुआ अमेरिका का ट्रैक उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है

ये रिश्ता के लीप के बाद की कहानी लोगों को GHKKPM की कॉपी लगती है

तेरी मेरी डोरियां की पॉपुलैरिटी भी कम होती जा रही है

इमली भी स्टार्टिंग में ही पसंद किया गया है

लीप के बाद गुम है किसी के प्यार में भी फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है

तारक मेहता में कास्ट का बदलाव फैंस को अच्छा नहीं लग रहा है

लीप के बाद पांड्या स्टोर भी कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है

शो उड़ने की आशा भी टीआरपी लिस्ट से बाहर हो गया है

कुमकुम भाग्य भी फैंस को कुछ खास रास नहीं आ रहा है