रोहित पुरोहित ये रिश्ता में अरमान का रोल निभा रहे हैं

और समृद्धि संग उनकी केमिस्ट्री की भी जम कर तारीफ की जा रही है

हाल ही में इसी को लेकर उनकी पत्नी शीना ने भी खुलकर बात की

जूम से बात करते हुए उन्होंने बताया कि उन्हें दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद है

क्योंकि रोहित-समृद्धि ने साथ में पहले काम नहीं किया है

तो ऐसे में शीना को डाउट था और वे इसे लेकर परेशान भी थीं

उन्होंने कहा कि वे बस यही चाहती थीं कि दोनों की केमिस्ट्री साथ में अच्छी दिखे

शीना से दोनों को साथ देखकर अनकम्फर्टेबल होने की बात भी पूछी

जिसपर उसने कहा कि दोनों एक्टर हैं और यही उनका काम है

और जब तक रोहित का कोई अफेयर नहीं है तब तक उन्हें दिक्कत भी नहीं है