ये रिश्ता में अरमान रूही से शादी तोड़ चुका है

जिसके वजह से घर में सब अरमान ने नाराज हैं

अरमान अभीरा का प्यार पाने के लिए कुछ भी कर सकता है

सीरियल में दिखेगा कि अरमान अब अभीरा से मिलने जाएगा

वो अभीरा को अब दोबारा से मंगलसूत्र पहनना चाहता है

जिसके चलते वो घर जाएगा और अभीरा के पैरों में गिर जाएगा

वो अभीरा से अपने प्यार का इजहार करेगा और एक चांस मांगेगा

जिसपर अभीरा मना कर देगी और कहेगी कि वो उसपर विश्वास नहीं करती है

अभीरा अरमान का प्यार ठुकरा देगी और उसके मुंह पर दरवाजा बंद कर देगी

अब आगे देखना दिलचस्प होगा कि अरमान अभीरा को कैसे मनाएगा