ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते दिनों काफी चर्चा में रहा है

15 मिनट के अंदर शो के लीड एक्टर्स को निकाल दिया गया था

शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने शहजादा-प्रतीक्षा से परेशान होकर ये फैसला लिया था

कुछ ही दिनों में दोनों की रिप्लेसमेंट भी शो में आ गई

शहजादा की जगह रोहित और प्रतीक्षा की जगह गर्विता ने ले ली

टेलीटॉक से बातचीत के दौरान रोहित ने एक नए क्लॉज का जिक्र किया

उन्होंने कहा उनका सिलेक्शन एक नई कंडीशन के साथ हुआ है

कंडीशन है कि वे सीरियल में किसी के साथ भी डेटिंग, अफेयर नहीं कर सकते हैं

पकड़े जाने पर उन्हें उसी वक्त शो से निकाल दिया जाएगा

हालांकि रोहित पहले से शादीशुदा हैं और काम पर फोकस कर रहे हैं