टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नए ट्विस्ट आने वाले हैं

दादी सा के कोर्ट केस जीतने के बाद अभिरा भी घर पर आ गई जिसे सभी खूब सुना रहे हैं

इसके बीच अरमान अपनी वाइफ को बड़े खूबसूरत अंदाज में मनाएगा

शो में रूही का अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा, वह दादी सा से अभिरा को माफ करने के लिए बोलेगी

रूही एक पार्टी अरेंज करेगी जिसमें कावेरी पोद्दार तमाशा करेंगी

वह अभिरा को घर से बाहर निकालने का फरमान जारी कर अरमान के सामने घर छोड़ने की शर्त रखेंगी

वहीं रूही फिर नेगेटिव रोल में आकर अरमान को भड़काएगी

वह उसे अभिरा को छोड़कर फैमिली के साथ रहने की सलाह देगी

लेकिन अरमान इस बार अभिरा का साथ देकर घर छोड़ने को तैयार है

एक रिपोर्ट के मुताबिक विद्या अरमान को रोकने के लिए कावेरी को अभिरा को एक और मौका देने को कहेगी