ये रिश्ता में शहजादा की जगह अब अरमान का रोल रोहित निभा रहे हैं

इसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि वे बिलकुल डरे नहीं हैं

ई-टाइम्स को उन्होंने बताया कि जिम्मेदारियों के साथ हिम्मत आ जाती है

उन्होंने अपनी टीम की तारीफ भी की और कहा सब बहुत प्यारे हैं

अक्सर सीन की शुरुआत में वो सामने वाले से एक बार पूछ भी लेते हैं

उन्होंने ये भी कहा कि टीम के इस बर्ताव से उनका काम आसान हो गया है

आगे कहा कि बिना किसी दबाव या प्रेशर के वे अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं

शहजादा को रिप्लेस करने पर वे बोले कि शो की फैन फॉलोविंग काफी अच्छी है

ऐसे में काफी लोगों ने उन्हें प्यार दिया है पर कुछ पुराने अरमान से अटैच्ड हैं

लेकिन उन्होंने कहा कि वे भी जिद्दी हैं वो मेहनत से सबका दिल जीत लेंगे