एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा यशदीप को फोन पर बात करते हुए सुनेगी

जहां अनुपमा को रेस्टोरेंट बंद होने की बात का पता चल जाएगा

वहीं अनुपमा इस बात को सुनकर रेस्टोरेंट से जुड़ी बातें याद करेगी

दूसरी तरफ तोशू और किंजल आपस लड़ाई करते हुए नजर आएंगे

अनुपमा को बीजी और रेस्टोरेंट के साथ बिताए हुए पल याद आएंगे

जहां अनुपमा यशदीप से कहेगी चाहे कुछ भी हो जाए वो रेस्टोरेंट बंद नहीं होने देगी

वहीं दूसरी तरफ तोशू अनुज से माफी मांगने उसके घर जायेगा

जहां अनुज उसे नौकरी से निकाल देगा जिसपर तोशू इन सब का कारण अनुपमा को समझेगा

श्रुति अनुज के कवर्ड में फाइल देखने जायेगी जहां उसे मंगलसूत्र मिलेगा

श्रुति ये सोचेगी की अनुज उसके लिए लाया है और वो पहन लेगी

श्रुति को अनुपमा मंगलसूत्र पहने देख अनुज को गुस्सा आ जाएगा और वो उस मंगल सूत्र को उतार देगा

मंगलसूत्र देख अनुज को अपनी शादी का टाइम याद आएगा और वो श्रुति को इस मंगलसूत्र को पहनने से मना कर देगा

वहीं दूसरी तरफ टीटू डिंपी से शादी करने की बात अनुपमा को बताएगा