शहजादा धामी ये रिश्ता में अरमान के रोल से पॉपुलर हुए

लेकिन कुछ टाइम पहले मेकर्स ने उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया

सेट पर नखरे दिखाने के कारण शहजादा को निकाल दिया गया था

अब खबर है कि उनके हाथ एक और नया शो लग चुका है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहजादा नागिन 7 में नजर आएंगे

खबरों के मुताबिक शहजादा को नागिन में बतौर लीड रोल मिला है

शहजादा से पहले बिग बॉस के अभिषेक कुमार का भी नाम सामने आ रहा था

लेकिन अब शायद शहजादा को वो रोल मिल चुका है

शो की नागिन को लेकर अबतक कोई एक्ट्रेस का नाम सामने नहीं आया है

हालांकि इस रोल के लिए ईशा मालवीय काफी चर्चा में थीं