दीपिका कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

दीपिका बेशक अपनी मैरिड लाइफ में काफी खुश हैं, लेकिन उनकी पहली शादी में जिंदगी नर्क बन चुकी थी

दीपिका ने खुद इसका जिक्र कई बार किया था

दीपिका ने 2011 में रौनक सैमसन संग शादी की थी और 2015 में तलाक हो गया था

दीपिका ने अपनी पहली शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वो अब्यूजिव मैरिज थी

उस मैरिज में रहने की बजाए दीपिका ने उससे बाहर निकलने का फैसला किया

उस बुरे वक्त में दीपिका को शोएब ने काफी स्पोर्ट किया

पहली शादी टूटने के बाद दीपिका का प्यार से भरोसा उठ चुका था

लेकिन बुरे वक्त में शोएब ने जिस तरीके से दीपिका को संभाला वो दिल हार बैठीं

शोएब से दीपिका ने दूसरी शादी की थी, जिसके लिए उन्होंने धर्म परिवर्तन किया था