ये रिश्ता में अभीर चारु की शादी से पहले होगा ड्रामा, दादी सा चलेंगी चाल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @directorskutproduction

शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान एक ही दुकान पर टकरा जाते हैं

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अभीर चारु की शादी का दिन आ जाता है

Image Source: youtube grab

चारु को दुल्हन बने देखकर सभी इमोशनल हो जात हैं और दादी सा उसे खुश रहने का आशीर्वाद देती हैं

Image Source: youtube grab

दूसरी तरफ गोयनका हाउस में लोग बाराती बनकर खूब डांस करते हैं

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद अभिरा को बड़ी मां से एक लिफाफा मिलता है लेकिन उसमें अरमान की असली मां को छोड़कर सबकी फोटो होती है

Image Source: @directorskutproduction

आगे देखेंगे कि अरमान की असली मां की फोटो पोद्दार हाउस पहुंच जाती है

Image Source: @directorskutproduction

इसके बाद शाह परिवार के लोग बाराती बनकर पोद्दार हाउस पहुंच जाते हैं

Image Source: @directorskutproduction

इसी दौरान अभिरा घर में घुसकर फोटो ढूंढने लगेगी

Image Source: @directorskutproduction

अभिरा दादी सा को फोटो के साथ देख लेगी तो वहीं अरमान अभिरा की तलाश में लगा होगा

Image Source: @directorskutproduction