इस मुस्लिम एक्टर के प्यार में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस ने छोड़ी थी फिल्में

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anitahassanandani

अनिता हसनंदानी ने बॉलीवुड से लेकर टीवी तक किस्मत आजमाई

Image Source: @anitahassanandani

लेकिन जो प्यार उन्हें टीवी पर मिला वो बॉलीवुड से नहीं मिल पाया

Image Source: @anitahassanandani

अनिता प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रही हैं

Image Source: @anitahassanandani

अनिता का एक्टर एजाज खान संग अफेयर रहा था

Image Source: @anitahassanandani

दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस थे. उनके रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा भी हुई थी

Image Source: @anitahassanandani

ऐसी खबरें थी कि दोनों शादी करेंगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था, दोनों अलग हो गए

Image Source: @anitahassanandani

हाल ही में अनिता ने एजाज संग रिलेशनशिप को लेकर बात की है

Image Source: @anitahassanandani

अनिता ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि उन्होंने मुझे फोर्स किया लेकिन वो हमेशा कहते थे कि मैं नहीं चाहता हूं कि तुम फिल्म करो

Image Source: @anitahassanandani

या मैं नहीं चाहता हूं कि तुम ऐसे सीन करो. या जो भी हो तो इसीलिए मैंने अपने करियर मैं कई अच्छे मौके जाने दिए

Image Source: @anitahassanandani