गुम है के धमाकेदार ट्विस्ट से उड़ेगा दर्शकों का होश

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

गुम है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मोहित अदिति का फोन उठाएगा

Image Source: @gum_hai_kisi_ke_pyar_mein_

अदिति अपने पिता से कहती है कि उसे बुरा सपना आया था कि उसके सीने में दर्द उठा है

Image Source: imdb

यह बात सुनकर मोहित भावुक होकर सोचता है कि उसकी बेटी को उसकी कितनी फिक्र है

Image Source: imdb

अगले दिन नील ब्रेकफास्ट टेबल पर मोहित और मुख्ता के साथ आएगा

Image Source: imdb

नील मोहित को सर कह कर बुलाएगा तो मोहित उसे टोकते हुए कहेगा कि वो उसे काका और मुख्ता को काकू कहे

Image Source: imdb

मोहित नील की सादगी से इंप्रेस हो जाएगा और उसे एक नोट देगा

Image Source: imdb

वहीं तेजस्विनी ऋतुराज को फोन करके बाबा की तबीयत के बारे में बताएगी लेकिन वह इग्नोर करते हुए फोन काट देगा

Image Source: imdb

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि नील की अच्छाई से तेजस्विनी शॉक्ड रह जाएगी

Image Source: imdb

अब देखना यह है कि आने वाले एपिसोड में नील मोहित और तेजस्विनी की जिंदगी में क्या मोड़ आता है

Image Source: imdb