कावेरी चलेगी अपनी चाले, रूही और अरमान की बढ़ेगी नजदीकियां

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: abhira_sharma_official

ये रिश्ता क्या कहलाता है में अब तक आपने देखा रूही को रोहित की मौत का सदमा लग जाता है

Image Source: yrkkh4_abhimaan

ऐसे में अभिरा और अरमान मिलकर रूही का ख्याल रखते हैं

Image Source: abhira_sharma_official

वहीं विद्या ऐलान करती है कि अरमान ही रोहित के जाने के बाद उसका बेटा है

Image Source: yrkkh4_abhimaan

आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अरमान एक पिता की तरह दक्ष की देखभाल करने वाला है

Image Source: yrkkh4_abhimaan

अरमान का ये अंदाज देखकर रूही हैरान रह जाएंगी

Image Source: yrkkh4_abhimaan

बाद में विद्या अरमान को फर्म ज्वाइन करने के लिए बोलेगी, विद्या को बात मान कर अरमान ऑफिस जाने का फैसला करेगा

Image Source: yrkkh4_abhimaan

अभिरा भी फैसला करेगी कि वो भी अरमान के साथ ऑफिस जाएगी

Image Source: yrkkh4_abhimaan

अभिरा को शक होने लगेगा कि अरमान रूही की तरफ खींचा चला जा रहा है

Image Source: yrkkh4_abhimaan

ये बात जानकर अभिरा के होश उड़ने वाले हैं

Image Source: abhira_sharma_official