खतरों के खिलाड़ी 15 में दिखेंगी बिग बॉस की ये हसीना?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Insta/chum_darang

खतरों के खिलाड़ी 15 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है

Image Source: Insta/chum_darang

जूम की एक रिपोर्ट की मानें तो शूट को लेकर टीम मई में इंटरनेशनल टूर पर जाएगी

Image Source: Insta/chum_darang

रिपोर्ट में कहा गया है कि शो के लिए चुम दरांग को अप्रोच किया है

Image Source: Insta/chum_darang

वहीं चुम ने भी शो का हिस्सा बनने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है

Image Source: Insta/chum_darang

एक्ट्रेस को बिग बॉस 18 से काफी शोहरत मिली

Image Source: Insta/chum_darang

शो में उनके और करणवीर मेहरा की नजदीकियों ने खूब सुर्खियां बटोरीं

Image Source: Insta/chum_darang

बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी चुम और करणवीर को कई बार एक साथ देखा गया

Image Source: Insta/chum_darang

बिग बॉस 18 से पहले चुम बधाई दो, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं

Image Source: Insta/chum_darang

एक्ट्रेस ने अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज पाताल लोक में भी काम किया है

Image Source: Insta/chum_darang